चारधाम यात्रा जल्द हो सकती है शुरु
नैनीताल हाईकोर्ट में 16 सितंबर को सुनवाई
राज्य सरकार और याचिकाकर्ता को देना होगा हलफनामा
Chardham Yatra: कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब चार महीनों से बंद पड़ी पवित्र चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को बड़ी राहत देते हुए दोनों पक्षों को यात्रा खोलने संबंधी मामले पर संयुक्त प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल करने के निर्देश दे दिए हैं।बीते 9 सितंबर को राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में यात्रा को खुलवाने की मांग को लेकर दायर स्पेशल अपील को वापस लेते हुए आज दोबारा नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें कहा गया कि चारधाम यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि इससे हजारों लोगों की आजीविका पर भी असर पड़ रहा है। लिहाजा यात्रा को खोलने की अनुमति प्रदान की जाये जिस पर कोर्ट ने सरकार व याचिकाकर्ता को निर्देश जारी कर कहा कि कोविड़ गाइड लाइन प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुवे दोनों पक्ष संयुक्त प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल करें जिससें कि यात्रा खोलने संबंधी मामले में कोई निर्णय लिया जा सके मामले की सुनवाई के लिये 16 सितम्बर की तिथि नियत की है।
16 सितम्बर को मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट अहम सुनवाई करने जा रहा है जिसमें संभावना जताई जा रही है कि 17 सितम्बर से यात्रा के संचालन को हाईकोर्ट हरि झंडी दे सकती है।