AAP Supremo Kejriwal: आप पार्टी के सबसे बड़े पद फिर से केजरीवाल की ताजपोशी

AAP Supremo Kejriwal: देश में भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर दिल्ली की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ साथ राष्ट्रीय संयोजक की कुर्सी पर कब्जा जमाए केजरीवाल एक बार फिर से राष्ट्रीय संयोजक चुने गए हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी में जितने भी वरिष्ठ नेता थे, उन्हें केजरीवाल ने एक एक कर ठिकाने लगा दिया था। इसके बाद से वो ही पार्टी के सुप्रीमो है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुई मीटिंग में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। हालांकि इस मीटिंग में शुरु में ही केजरीवाल ने कह दिया था कि कोई पद के बारे में ना सोचे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वैश्य समाज का बोलबाला रहा है। खुद वैश्य समाज से आने वाले केजरीवाल की पार्टी में पंकज गुप्ता को सचिव और एनडी गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। एनडी गुप्ता दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं। जबकि पंकज गुप्ता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से आम आदमी पार्टी बनी है तभी से आम आदमी पार्टी सुप्रीमो वो है, जिनको हर बार कार्यकारणी सदस्य राष्ट्रीय संयोजक चुनते हैं। दिल्ली के संयोजक आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय परिषद में आए नए सदस्यों का स्वागत किया साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंतन के लिए हमारा यह प्रयास हमेशा चलता रहेगा।
इससे पहले आम आदमी पार्टी शनिवार को बैठक हुई थी, जिसमें नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन हुआ। कार्यकारिणी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ साथ कुल 34 नेताओं को जगह मिली। नए सदस्यों में उन राज्यों के नेता ज्यादा हैं, जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं।

केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सभी सदस्यों और नए सदस्यों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *