Uttarakhand CM: टिहरी को बड़ी सौगात, टिहरी झील में सी प्लेन उतारा जायेगा।

Uttarakhand CM:टिहरी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने टिहरी जिले के एक दिन के दौरे में कहा कि जल्द ही टिहरी झील में सी प्लेन उतारा जाएगा, ताकि यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जो योजना बनाई जा रही है उससे अगले 10 वर्ष में उत्तराखण्ड को देश का नंबर–1 राज्य बनाया जा सकेगा।

यह बात उन्होंने टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह में उन्होंने 16431.72 लाख लागत की कुल 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें टिहरी यूथ क्लब का उद्घाटन, देवप्रयाग के वैष्णो माता ग्राम संगठन के हिलांस तुलसी चाय उत्पाद का अनावरण और पर्यटन आवास गृह सुनहरीगाड जाखणीधार की चाबी का हस्तांतरण किया। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। टिहरी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की और क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्षों पहले उनका कई बार टिहरी आना हुआ है, पहले की स्मृतियां ताजा हुईं तो मैं भावुक हो गया, लेकिन टिहरी के लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सी प्लेन की व्यवसायिक उड़ान का जो सपना देख रहे हैं, उसी तर्ज पर जल्द ही टिहरी झील में सी प्लेन उतारा जाएगा। इतना ही नहीं टिहरी को अत्याधुनिक शहर बनाने के लिए विश्व स्तरीय कंसल्टेंट हॉयर किए जायेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लगातार मार्गदर्शन और सहयोग मिल रहा है। इस दौरान कोटी कॉलोनी में टिहरी झील का भ्रमण किया और डोबरा चांठी पुल फ्लोटिंग हट्स का भी निरीक्षण किया। टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने के लिए वेपकॉस कंपनी को तीन माह में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए । 1200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से झील के आसपास व्यवस्थाएं स्थापित की जानी है और सरकार टिहरी झील को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *