BJP leadership change: मनोहर लाल के अमित शाह के साथ अहमदाबाद पहुंचने के बाद हरियाणा में सुगबुगाहट?

BJP leadership change: कर्नाटक, उत्तराखंड के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री को बदलने के बाद अब बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपनी चिंता सताने लगी है। बीजेपी की टॉप लीडरशिप पिछले कुछ समय में एक के बाद एक मुख्यमंत्री बदल रही है और उनकी जगह नई पीढ़ी को कमान दे रही है। इससे अब हरियाणा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों की ओर बीजेपी और अन्य लोग देखने लगे हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक ही हवाई जहाज में अहमदाबाद पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर भी बीजेपी में अंदरखाने चर्चा शुरु हो गई है। किसान आंदोलन में भी राज्य सरकार किसानों को दिल्ली आने से रोक नहीं पाई थी। साथ में जिस तरह बीजेपी के नेताओं की इंट्री कई गांवों में बंद हो गई है। उससे भी हरियाणा सरकार का बहुत अच्छा मैसेज केंद्र में नहीं जा रहा है। हालांकि मनोहर लाल अपनी कुर्सी बचा पाएंगे या नहीं इस बारे में कहना बड़ा ही मुश्किल है। चुंकि बीजेपी की वर्तमान लीडरशिप काफी मज़बूत है और राज्य के मुख्यमंत्री उसी के हिसाब से काम करते नज़र आ रहे हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी संकट के बादल छाए हुए थे। लेकिन योगी आदित्यानाथ की साफ सुथरी छवि और उनकी उम्र की वजह से उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में किसी तरह की छेडछाड़ नहीं की गई।

जहां तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का सवाल है तो वो चौथी बार के मुख्यमंत्री हैं और उमा भारती को हटाने के बाद उन्हें प्रदेश की कमान दी गई थी। तबसे वो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। लेकिन अब राज्य में नई पीढ़ी को कमान देने की बात उठने लगी है। वरना राज्य में बीजेपी के खिलाफ एंटीइंकबेंसी काफी तेज़ हो सकती है। लिहाजा अब राजैनितक विषलेषकों की नज़रें इन दोनों राज्यों पर टिक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *