IPL T20: मौका नहीं मिलने से निराश हैं कुलदीप यादव, KKR पर साधा निशाना

टीम में नहीं खिलाने से परेशान है कुलदीप यादव

कहा, नहीं खिलाने का कारण नहीं बताया जाता

टीम में संवाद की है कमी

IPL T20 :युवा स्पिनर कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं. वह टीम इंडिया से तो बाहर चल ही रहे हैं, आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भी उनको ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. टीम ने सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती पर ज्यादा भरोसा जताया है. 
केकेआर टीम से नजरंदाज किए जाने पर कुलदीप यादव का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि टीम में संवाद की कमी है और साथ ही यह भी कहा कि उन्हें कभी टीम में शामिल नहीं किए जाने का कारण भी नहीं बताया गया.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने कहा, ‘अगर कोचों ने आपके साथ पहले काम किया हो और काफी लंबे वक्त से आपके साथ काम कर रहे हों, तो वे आपको बेहतर तरीके से समझते हैं. लेकिन जब संवाद कमजोर हो तो इसे समझ पाना बहुत मुश्किल होता है. कई बार आपको यह पता ही नहीं होता कि आप खेल भी रहे हैं या नहीं. या फिर टीम आपसे क्या चाहती है.’
कुलदीप यादव ने कहा कि कई बार आपको लगता है कि आप खेलने के हकदार हैं. टीम के लिए मैच जीत सकते हैं, लेकिन आप यह नहीं जानते कि आपको खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा. टीम प्रबंधन दो महीने की योजनाओं के साथ आता है, तो यह काफी मुश्किल हो जाता है. कुलदीप यादव ने टीम इंडिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी में खिलाड़ियों को हैंडल किए जाने के तरीके में अंतर के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खेमे में खिलाड़ियों को अक्सर बताया जाता है कि आखिर उन्हें क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है, लेकिन यह चलन आईपीएल फ्रेंचाइजी में नहीं है. कुलदीप यादव ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने मैच जिताने की उनके हुनर पर भरोसा नहीं किया.
कुलदीप यादव ने कहा कि भारतीय टीम में जब आपको नहीं चुना जाता है तो आपसे बात की जाती है, लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं होता. मुझे याद है कि आईपीएल से पहले मैंने फ्रेंचाइजी से बात की थी, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के बाद किसी ने मुझे कोई कारण नहीं बताया.

कुलदीप ने आईपीएल में डेब्यू 2016 में किया था. वह अब तक 45 मैचों में 40 विकेट ले चुके हैं. उनका बेस्ट 4-20 है. कुलदीप के लिए आईपीएल का सबसे अच्छा सीजन 2018 का रहा है. उन्होंने उस सीजन में 17 विकेट चटकाए थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *