Corona updates: देश में कोरोना के मामले बेशक कम हो रहे हैं, लेकिन अमेरिका और अन्य देशों में कोरोना के मामलों में पिछले दिनों आई बढ़ोतरी के बाद त्यौहार के मौसम में देश में सावधानी बरतने की बात की जा रही है। देश में फिलहाल रोज़ाना 30 हज़ार के आसपास नए केस सामने आ रहे हैं और 300 से 400 मौत भी हो रही है। इसको देखते हुए त्यौहारों पर विशेष सावधानी बरतने के लिए सरकार चेता रही है।
देश में त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं, लेकिन इस दौरान मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखने की एडवाइज जारी की जा रही है।
कोरोना के मामलों में कमी
देश में पिछले 24 घंटों में 27176 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 38 हज़ार लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 284 लोगों को कोरोना के कारण जिंदगी से हाथ भी धोना पड़ा है। सबसे ज्य़ादा बुरी हालत केरल की बनी हुई है। वहां पिछले 24 घंटों में 12 हज़ार से ज्य़ादा नए केस सामने आए हैं।
वैक्सीनेशन अपडेट
देश में पिछले 24 घंटों में 61 लाख वैक्सीन डोज लगी है। कुल मिलाकर अभी तक 75.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।