Todays top stories:
PM visit to America
प्रधानमंत्री 22 सितंबर को वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे। उसी दिन वो एप्पल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिस और जापान के योशीहीडे सुगा से भी मिलेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन भी उस समय अमेरिका में होंगे। उनसे भी प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हो सकती है।
Punjab Politics
मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के पहले दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी आज शपथ लेंगे। हालांकि उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद नवजोत सिंह सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा में भी मुख्यमंत्री बनने को लेकर अंदरुनी झगड़ा हुआ। इसकी वजह से उपमुख्यमंत्री पद को लेकर भी खींचतान चल रही है। कैबिनेट का गठन बाद में किया जाएगा।
BJP leader Kirit Somaiya detained
महाराष्ट्र में भाजपा नेता किरीट सोमैया को मुंबई पुलिस ने सतारा जिले के कराड रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है। वे आज कोल्हापुर का दौरा करने वाले थे। कोल्हापुर कलेक्टर ने उनके खिलाफ आदेश जारी किया था और 20 और 21 सितंबर को भीड़ न जुटने देने के लिए धारा 144 लगाई थी। उन्हें कराड में गवर्नर सर्किट हाउस में रखा गया है।
Saudi Arabia’s Foreign Minister Prince Faisal to meet PM Modi
सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत करेंगे। PM मोदी और प्रिंस फैसल की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही अफगानिस्तान के हालातों पर विस्तार से बातचीत होगी। सऊद PM मोदी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।
All agricultural services now with one ID
सरकार ने देश में सभी कृषि सेवाओं को एक ही यूनिक आईडी के साथ जोड़ दिया है। अब किसान को कर्ज लेने, बीज लेने या फिर फर्टीलाइज़र लेने के लिए अलग अलग योजनाओं के एक ही 12 डिजट का नंबर लगेगा। जिससे वो सरकार की सारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। इससे सरकार के पास भी ये डेटा तुरंत आ जाएगा कि किस रिजन के किसान किस योजना का सबसे ज्य़ादा फायदा उठा रहे हैं।