Khatron Ke Khiladi: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11 का इस वीकेंड फिनाले होगा, लेकिन इस शो के विनर का नाम पहले ही आउट हो चुका है। बता दे कि इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट तक रह हैं| दरअसल शो का फिनाले इस हफ्ते 25-26 सितंबर को होगा और टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ ग्रैंड फिनाले एपिसोड मंगवार यानी 21 सितंबर को शूट किया गया| सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि अर्जुन बिजलानी खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विनर बने हैं और इसके साथ ही अर्जुन बिजलानी के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देनी शुरू कर दी है| लेकिन इस खबर की अधिकारिक पुष्टि तो तब होगी जब इस शो का फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होगा|
खास बात ये है कि अर्जुन बिजलानी की पत्नी ने इंस्टा स्टोरी पर ट्रॉफी की फोटो शेयर कर साफ कर दिया है कि एक्टर ने ही शो जीता है. वहीं दूसरी तरफ दिव्यांका त्रिपाठी फर्स्ट रनअप रहीं और साथ ही दिव्यांका ने शो के पहले दिन से ही अपने फीयरलेस अंदाज से सभी को हैरान कर दिया था| वहीं वह शो की मजबूत कंटेस्टेंट रही हैं|