Leh Film Festival: लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेह में पांच दिवसीय पहले हिमालयन फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ| केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल ओर युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। बालीवुड के कई निर्माता और निर्देशकों ने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया| करगिल की लड़ाई में शहीद होने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ को दिखाकर इस महोत्सव का आगमन किया गया|
इस मौके पर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी मौजूद रहे| सिद्धार्थ ने फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था| इसकी जानकारी खुद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी साथ ही इन तस्वीर में सिद्धार्थ के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी नजर आ रहे हैं| इस दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को सम्मानित भी किया|
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘फिल्म ‘शेरशाह’ के साथ आज पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया और हमारे माननीय केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के साथ मंच साझा करना एक सम्मान की बात थी.’