तालिबान का पाकिस्तान को करारा जवाब
इमरान ख़ान को कहा कठपुतली प्रधानमंत्री
अफगानिस्तान में दखल ना देने की सलाह
Taliban on Imran Khan: जिस तालिबान के नाम पर पाकिस्तान मुस्लिम जगत में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश में था, उस तालिबान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फटकार लगाते हुए कहा है कि वो उनके देश में दखलंदाजी ना करें। वो खुद एक कठपुतली प्रधानमंत्री हैं।
पाकिस्तान की हालत ये है कि अफगानिस्तान को लेकर इमरान खान ने आज सुबह भी संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुद्दा उठाया है। लेकिन तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि इमरान खान खुद एक कठपुतली हैं, जिन्हें पाकिस्तान के लोगों ने नहीं चुना है। फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान को कहा कि वह अफगानिस्तान के मामलों में दखलअंदाजी न करे। तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, जिस तरह हम किसी दूसरे देश के मामलों में दखल नहीं देते हैं, उसी तरह हमारे देश में भी कोई दूसरा देश भी दखल न दें।
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक साक्षात्कार में कहा था कि एक कठपुतली सरकार के सहारे अफगानिस्तान ज्य़ादा दिन टिक नहीं सकता है। इसका जवाब देते तालिबान के प्रवक्ता दिया है। तालिबान आंतकियों के प्रवक्ता के मुताबिक, पाकिस्तान खुद गहरे संकट में है। साथ ही इमरान खुद तो चुनकर नहीं आएं हैं। वे पाकिस्तानी जनता की सहमति से प्रधानमंत्री नहीं बने हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान के लोग ही कहते हैं कि इमरान सरकार पाकिस्तानी सेना की कठपुतली है। पाकिस्तान की बड़ी और छोटी जातियों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है। पाकिस्तान की सभी जातियां मौजूदा सरकार को नहीं चाहती। इसलिए वे इसे सेना की कठपुतली वाली सरकार ही कहते हैं, जोकि काफी हद तक वे सही भी हैं, क्योंकि यही असलियत है।
दरअसल सरकार बनाने से पहले आईएसआई का मुखिया अफगानिस्तान पहुंचा था और उसके बाद हक्कानी नेटवर्क के लोगों को प्रमुख स्थान मिला था। साथ ही पाकिस्तान ने पंजशीर इलाके में रिसिटेंस फोर्सेज पर हैलिकॉप्टर्स से बम भी बरसाए थे। इसके बाद पूरे अफगानिस्तान में पाकिस्तान को लेकर धरने प्रदर्शन हुए थे।