Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक मंदिर में आरती साहू नाम की एक महिला ने ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर डांस करते हुए वीडियो बनाया है। किसी मंदिर के भीतर बने इस विडियो से हिन्दूओं में काफी नाराज़गी है और वो इस विडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्ति जता रहे हैं। हैरानी की बात है राज्य में बीजेपी का शासन होते हुए भी मंदिर के भीतर इस अश्लील डांस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कुछ दिन पहले इंदौर के चौराहे पर एक मॉडल के ‘डेयर एक्ट’ के बाद हंगामा हुआ था। ताज़ा मामले में युवती ने छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर के भीरत सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कॉकटेल’ के द्विवार्थी गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया है।
वीडियो जैसे ही सामने आया तो इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हिन्दू संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस हरकत पर आपत्ति जताई है। मंदिर के महंत ने कहा है कि इंस्टाग्राम मॉडल आरती साहू के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें कर के मंदिरों, मठों और आश्रमों को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। आरती साहू अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल पर वीडियोज डालती हैं।
आरती साहू के इंस्टाग्राम पर 25 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं और उन्होंने 4900 तस्वीरें व वीडियोज अपलोड किए हुए हैं। हिन्दू संगठनों ने कहा है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ये हरकत की गई है। दूसरी ओर, मंदिर में चप्पल पहन कर डांस करती दिख रहीं आरती साहू का कहना है कि वीडियो में जरा भी फूहड़ता नहीं है।
उन्होंने कहा कि वो सभ्यता से पूरी ड्रेस में थीं और उन्होंने जो भी किया, उसमें कुछ भी अश्लील नहीं है। हालांकि ये साफ है कि इस फूहड़ जाने पर मंदिर के भीतर डांस करने पर आरती साहू पर शांति भंग करने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मुकदमा बन सकता है। ‘बजरंग दल’ के विभाग सह संयोजक सौरभ खरे ने कहा है कि ऐसी लड़कियाँ समाज को गंदा करने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग हिन्दू संस्कृति को बदनाम कर रही हैं।