Digvijay Singh: NCPCR की सख्ती के बाद RSS की तारीफ करने लगे दिग्गी राजा

Digvijay Singh: सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को दंगाई कहने के बाद मचे बवाल और NCPCR के सख्ती के बाद अब कांग्रेंस नेता दिग्विजय सिंह अमित शाह की तारीफ करने लगे हैं। राज्य सरकार पर प्रशासन पर एफआईआर के दबाव के बाद दिग्गी राजा ने संघ की तारीफ भी की।
एक कार्यक्रम के दौरान दिगविजय ने कहा कि, कैसे अमित शाह और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने चार साल पहले ‘नर्मदा परिक्रमा यात्रा’ के दौरान उनकी मदद करी थी।
भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि साल 2017 में नर्मदा परिक्रमा में जिन दिनों जब हम गुजरात से गुजर रहे थे तो गुजरात के विधानसभा चुनाव चल रहे थे। उन जंगलों में गुजरने के लिए रास्ता और ठहरने की व्यवस्था नहीं हुआ करती थी। उस समय एक बड़े अधिकारी मेरे पास आए और उन्होंने बताया कि अमित शाह ने उन्हें पूरे समय हमारा सहयोग करने के लिए कहा है। संघ (RSS) और भाजपा (BJP) को लगातार कोसने वाले दिगविजय सिंह का ये बयान चौंकाने वाला है।
नर्मदा परिक्रमा पर लिखी एक किताब के विमोचन में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि शाह ने यह जानते हुए कि दिग्विजय उनके सबसे बड़े आलोचक हैं, फिर भी उन्होंने (शाह) ने सुनिश्चित किया कि हमारी यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी ना हो। उन्होंने पहाड़ों के रास्ते हमारे लिए रास्ता खोजा और हम सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। दिग्‍व‍िजय ने आगे कहा कि यह असल राजनीतिक सामंजस्य और मित्रता है, जिसे हम कभी-कभी भूल जाते हैं। दरअसल दिगविजय सिंह इन दिनों परेशानी में है, उन्होंने हाल ही में सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ाई करने वाले बच्चों को दंगाई कहा था। इसके बाद देशभर से शिशु मंदिर के बच्चों ने उनकी शिकायत बाल आयोग में कर दी थी। इसके बाद बाल आयोग ने राज्य पुलिस को मामले की जांच करने और दिगविजय सिंह से इस आरोप का प्रमाण मांग लिया था। मामला इतना गंभीर है कि दिगविजय सिंह पर एफआईआर होने के साथ साथ उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। लिहाजा उनके सुर इसके बाद अब बदल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *