Corona deaths: दुनिया भर में कोरोना वायरस ने 50 लाख लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया है। दुनिया में सबसे ज्य़ादा कोरोना से मौतें अमेरिका में हुई है, जोकि दुनिया का सबसे शक्तिशाली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वाला देश है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कोरोना से जहां पहली 25 लाख मौतें एक साल में हुई थी, वहीं दूसरी 25 लाख मौतें सिर्फ 236 दिन में हो गई। यानि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों की मौत बहुत तेज़ी से हुई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 7 लाख से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, US में 108 दिन पहले यह आंकड़ा 6 लाख तक पहुंचा था। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से अमेरिका में एक बार फिर से हालात बिगड़ गए हैं। कोरोना से बीमार और अस्पताल में भर्ती होने वालों और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ी है। वैक्सीन न लगवाने वालों को भी इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
भारत में कोरोना का प्रकोप हुआ कम
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,354 नए मामले आएं हैं। दूसरी ओर फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2.73 लाख है, जो कि पिछले 197 दिनों में सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 14.29 लाख सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 57.19 करोड़ सैंपल टेस्ट गए हैं।