Deepika Padukone: दीपिका ने जीता ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड, खिताब जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

Deepika Padukone: बॉलीवुड की डिम्पल क्वीन दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और वह हर किरदार में अपनी पूरी जान डाल देती हैं और उनकी इसी काबिलियत के दम पर उन्होंने काफी सारे अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं| इसी बीच एक्ट्रेस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है| हाल ही में दीपिका को ‘ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड 2021’ से नवाजा गया है और साथ ही इसी अवॉर्ड को जीतने वाली दीपिका भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली कलाकार बन गई हैं|

दीपिका एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिनके फैंस शायद दुनिया के कोना-कोने में है और साथ ही उनके फैंस उनके हर मूव को काफी पसंद करते है| दीपिका की हर फिल्म के बाद उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही हैं और आज दीपिका एक सफल एक्ट्रेस बन चुकी हैं जिनके साथ शायद हर कोई काम करना चाहता है|

इस अवॉर्ड के लिए अलग- अलग कैटेगरी में बराक ओबामा, जेफ बेजोस और क्रिस्टियानो रोनाल्डो समेत दुनियाभर से 3 हजार से ज्यादा सेलेब्स के नाम शामिल थे| हालांकि विजेताओं का नाम चुनना काफी मुश्किल था क्योंकि सभी का अपने-अपने क्षेत्र में एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है लेकिन अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो इस अवार्ड के लिए सिर्फ दीपिका पादुकोण का ही नाम दिया गया था|

Deepika Padukone deletes social media posts on New Year leaving netizens to  wonder why | Hindi Movie News - Times of India

बता दें कि साल 2018 में भी टाइम मैगजीन ने दीपिका को दुनिया भर के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह दी थी| दीपिका इस लिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बनीं थी|

What's Happening?" Asks The Internet As Deepika Padukone Deletes All Her  Social Media Posts

दीपिका के काम की बात करें तो दीपिका जल्द ही अपने पति के साथ फिल्म ’83’ में नजर आएंगी शादी के बाद पहली फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका दोनों साथ नजर आएंगे| यह फिल्म कपिल देव के जीवन पर आधारित है| इसके अलावा वह शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड नेक्स्ट और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी| इसके अलावा दीपिका के पास इन दिनों दो हॉलीवुड फिल्म हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *