द्वितीय केदार मदमहेश्वर में जमकर हुई बारिश, मंदिर परिसर में जलभराव
मंदिर कर्मचारियों ने भागकर बचाई अपनी जान,
मंदिर परिसर सहित आस-पास के क्षेत्रों में घुसा बारिश का पानी ओर मलबा
Madhyamaheshwar Mandir: द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मदममहेश्वर धाम में बारिश होेने से अफरा-तफरी का माहौल है। बारिश का पानी और मलबा मंदिर प्रांगण सहित आस-पास के क्षेत्र में भर गया है। मंदिर में रह रहे लोग इधर-उधर सुरक्षित स्थानों पर भाग गये हैं। धाम में लगातार बारिश हो रही है। ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण ना होने से नदी नाले उफान पर हैं।
द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मदमहेश्वर धाम में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण धाम के नदी नाले उफान पर हैं। बारिश का पानी और मलबा मंदिर में भर गया है। मंदिर प्रांगण भी पूरी तरह से मलबे से भर गया है। मंदिर के आगे नदी-नालों का तेज बहाव बह गया है। बारिश होने से मंदिर परिसर खाली पड़ा हुआ है। मदमहेश्वर धाम के बुग्यालों से बारिश का पानी सीधे मंदिर की ओर आ रहा है। जिस कारण जंगल का मलबा और पानी मंदिर में घुस गया है।
आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम में जमकर बारिश हो रही है। बारिश का पानी और मलबा मंदिर प्रांगण सहित आस-पास के क्षेत्रो में घुस गया है। मंदिर प्रांगण से उफान पर आया गदेरा बह रहा है और बारिश के बीच मंदिर परिसर सुनसान नजर आ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि मदमहेश्वर धाम के ऊपरी पहाड़ी में जल मोड़ नाली का निर्माण नही होने से स्थिति विकट बनी हुई है। बारिश का पानी सीधे मंदिर में आकर अफरा तफरी का माहौल पैदा कर रहा है। उन्होंने शीघ्र प्रशासन से मदमहेश्वर धाम की सुरक्षा को लेकर जल मोड़ नाली का निर्माण किये जाने की मांग की है।
2021-10-05