Shashi Tharoor: शाहरुख ने सपोर्ट में आए शशि थरुर, कहा- मजाक बनाने वालों से नफरत होती है

Shashi Tharoor: मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है| आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक रिमांड में भेज दिया गया है| ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान का नाम आने के बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसी के बीच कांग्रेस नेता शशि थरुर ने भी शाहरुख खान के सपोर्ट में ट्वीट किया|

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि “मैं ड्रग्स का प्रशंसक नहीं हूं और ना ही मैंने कभी ड्रग्स लेने की कोशिश की लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे पड़े लोग मजाक बना रहे हैं उससे नफरत सी महसूस होती है. दोस्तो, कुछ सहानुभूति रखें…सार्वजनिक रूप से बदनामी बहुत हो चुकी; अपने मजे के लिए 23 साल के लड़के को इतना रगड़ने की जरूरत नहीं है.”

WeStandWithSRK: Shah Rukh Khan Gets Support On Social Media Amid Son Aryan  Khan's Arrest

NCB ने रविवार को क्रूज में हो रही पार्टी में छापेमारी की थी जिसके बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 7 और लोगों को गिरफ्तार किया था| NCB ने आर्यन खान के करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और जिसके बाद सोमवार को मुंबई की एक अदालत ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया और 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया|

Shah Rukh Khan's son Aryan NCB drug case Updates: Aryan sent to NCB custody  till October 7

NCB ने जिस हाई-प्रोफाइल ड्रग छापेमारी में अभिनेता शाहरुख खान के 23 साल के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया है, उसमें 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां मिली हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने यह बात कही. आर्यन खान के खिलाफ प्रतिबंधित पदार्थों की खरीद, उसे रखने और उसके इस्तेमाल के आरोप हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *