IPL T20: CSK के लिए कब आखिरी मैच खेलेंगे धोनी? रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL T20: CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. एमएस धोनी ने बताया है कि वो किस तरह और कहां पर अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं.

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन इस बीच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हैरान करने वाला बयान दिया है. मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार आईपीएल से रिटायरमेंट और चेन्नई के लिए आखिरी मैच खेलने को लेकर अपने दिल की बात कही. धोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो CSK के लिए अपना आखिरी मैच चेन्नई में ही फैंस के सामने खेलेंगे.  

मंगलवार को इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम में एमएस धोनी ने ये बयान दिया. एमएस धोनी ने कहा कि अगर फेयरवेल की बात करें तो जब आप (फैंस) लोग मुझे सीएसके के लिए देखने आ सकेंगे, तब ही मेरा फेयलवेल होगा. ताकि आपको मुझे विदाई देने का मौका मिल सके. मुझे उम्मीद है कि हम चेन्नई में आएं और वहां मैं अपना आखिरी मैच खेलूं, ताकि फैंस वहां मौजूद रहें.

2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, उसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेल रहे हैं. पिछले साल आईपीएल में जब चेन्नई की टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी, तब भी माना जा रहा था कि धोनी आईपीएल भी छोड़ देंगे. लेकिन तब उन्होंने इससे साफ इनकार किया था. अब इस साल के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की खुद की फॉर्म खराब चल रही है, सिर्फ एक मैच में विनिंग सिक्स लगाने के अलावा महेंद्र सिंह धोनी बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए हैं.

धोनी के लिए खास है चेन्नई

अगर चेन्नई की बात करें तो एमएस धोनी ने चेन्नई में अपना आईपीएल का आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेला था. उसके बाद कोरोना के कारण पिछला आईपीएल यूएई में खेला गया और इस साल का आधा आईपीएल जब भारत में खेला गया, तब चेन्नई ने अपने मैच सिर्फ मुंबई में ही खेले.
चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने बयान दिया कि चेन्नई एक ऐसी टीम है जहां पर सब कुछ शांत और अच्छे माहौल में किए जाने की कोशिश है. हम एक प्रोसेस के हिसाब से चलते हैं, अगर हम अपना प्लान अच्छे से फॉलो करेंगे तो रिजल्ट की बेहतर उम्मीद की जा सकती है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *