Aryan Khan update: शाहरुख खान के बेटे आर्यन ख़ान और अन्य के ड्रग्स लेने के बाद हुई गिरफ्तारी को लेकर अब राजनैतिक पार्टियां मामले में कूद गई हैं। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में भागीदार एनसीपी ने शाहरुख के बेटे की पैरवी के लिए रेड में बीजेपी को घसीट लिया है। क्रूज शिप पर होने जा रही इस रेव पार्टी के बारे में एनसीबी को कुछ प्राइवेट डिटेक्टिव ने जानकारी दी थी। जोकि बीजेपी के कार्यकर्ता भी बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर एनसीबी ने भी स्वीकार किया है कि रेड में एजेंसी की मदद कुछ 10 बाहरी लोगों ने की थी।
इसको लेकर अब महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्री अब इस मामले को राजनैतिक रंग देने में जुट गए हैं, ताकि ड्रग्स का केस कमज़ोर हो। महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि क्रूज रेव पार्टी को लेकर कहा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला शख्स केपी गोसावी खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताता है। वहीं, आर्यन के दोस्त और अरबाज को घसीटकर NCB ऑफिस ले जाने वाला शख्स मनीष भानुशाली बीजेपी का पदाधिकारी है।
इन आरोपों के बाद NCB के अफसर भी सामने आए। उन्होंने गोसावी और भानुशाली को अपना गवाह बताया है। NCB ने कहा कि कानून के मुताबिक सिर्फ गोसावी और भानुशाली ही नहीं, बल्कि 10 बाहरी लोगों की क्रूज पर रेड के दौरान उनकी मदद ली गई थी। ये सभी जांच एजेंसी के गवाह भी बने हैं।
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि, जांच एजेंसी की कार्रवाई और 2 लोगों (केपी गोसावी और मनीष भानुशाली) को लेकर जो राजनीतिक आरोप लगाए जा रहे हैं, वो लोग एजेंसी के विटनेस हैं। वे किस प्रोसीजर के तहत ही साथ थें, सब बताया गया है। मेरा ज्यादा बोलना ठीक नही होगा।
वानखेड़े ने कहा कि, क्रूज ड्रग पार्टी मामले में अब कुल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक और गिरफ्तारी एनसीबी ने की है। जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी जिन आरोपियों को कोर्ट में पेश करेंगे उनकी भी कस्टडी मांगी जाएगी या नहीं इसके बारे में भी मैं अभी कुछ बता नही पाऊंगा। हमारी जांच जारी है। जो विदेशी नागरिक हिरासत में लिया गया है उसके बारे में भी गुरुवार को ही बताएंगे।
एनसीपी ने मामले को राजनैतिक रंग दिया
एनसीपी की ओर से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार को महाराष्ट्र एनसीपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने दावा किया आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाला केपी गोसावी एक फ्रॉड व्यक्ति है और खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताता है। जबकि उसके खिलाफ पुणे में फर्जीवाड़े का केस दर्ज है।
2021-10-07