RJD infight: शिवानंद तिवारी ने कहा, अब पार्टी में नहीं है तेजप्रताप

RJD infight: लालू प्रसाद के परिवार में उनके राजनैतिक दल कौन से बेटे के पास जाएगा, इसको लेकर झगड़ा और बढ़ गया है। पार्टी के प्रमुख नेता और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (RJD Leader Shivanand Tiwari) ने कहा है कि तेजप्रताप पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं। वैशाली के हाजीपुर कार्यालय पहुंचे राजद नेता ने कहा कि जब उन्‍होंने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्‍तेमाल किया था तो उन्‍हें रोका गया था। इसलिए उन्‍हें निष्‍कासित करने की जरूरत भी कहां है, वे तो खुद पार्टी से बाहर जा हो चुके हैं।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि उन्‍होंने जो संगठन बनाया है। इसमें लालटेन का इस्‍तेमाल कर रहे थे। लेकिन उन्‍हें मना कर दिया गया है। तेजप्रताप ने खुद भी कहा कि उन्‍हें सिंबल का इस्‍तेमाल करने से मना कर दिया गया है। तेजप्रताप के लालू को बंधक बनाए जाने के बयान पर शिवानंद ने कहा कि लालू प्रसाद ने तो स्‍वयं ही बंधक बनाने की बात से इनकार कर दिया है।

विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग चुनाव जीतेंगे। दोनों सीटों पर कांग्रेस से फ्रेंडली फाइट होगी। लेकिन इससे महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। महागठबंधन अभी है। हम लोग (पार्टियां) दोनों सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी। उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने तो बयान दिया है कि, उन्‍होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्‍त चरण दास को पहले ही कह दिया था कि दोनों सीटों पर राजद ही चुनाव लड़ेगी। इसलिए कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं लड़ना चाहिए था। शिवानंद ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। पता कर लीजिए कि 25-30 से ज्‍यादा सीटों पर उनका छोटा-मोटा नेता भी प्रचार करने तक नहीं गया है। सीटों पर चुनाव लड़ना ही उनका मकसद है तो इससे नुकसान होगा।
शिवानंद ने रामविलास पासवान के बारे में कहा कि कि वो हमारे उस जमाने के मित्र थे, जब वे विधायक भी नहीं थे। पशुपति पारस को गलतफहमी है कि रामविलास जी का समर्थक समूह उनके साथ है। वारिस तो रामविलास जी का चिराग ही है। जैसे बच्‍चे को हाथ पकड़कर बताया जाता है वैसे ही स्व. रामविलास ने चिराग को इंट्रोड्यूस किया था। चिराग ही असली लोक जनशक्ति पार्टी है। लालू प्रसाद के बिहार आने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि अभी तय नहीं है। उनकी तबियत और डाक्‍टर की सलाह के मुताबिक ये तय होगा। उन्हें दिन में एक लीटर से अधिक लिक्विड नहीं पीना है। अब फील्‍ड में निकलने लगेंगे तो शरीर में पानी की जरूरत होगी। इससे उनकी इम्‍यूनिटी बिगड़ सकती है। इसलिए उनका आना डाक्‍टर की सलाह पर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *