Maharashtra band: अघाड़ी सरकार ने राजनैतिक फायदे के लिए अपना ही राज्य कराया बंद

Maharashtra band: महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने ही आज बंद करा दिया है। राजनैतिक फायदे के लिए महा विकास अघाड़ी सरकार ने किसानों के नाम पर लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मज़बूर कर दिया है। महाराष्ट्र में ना तो बसें चल रही हैं, ना ऑटो और ना ही टैक्सी। चुंकि बंद राज्य सरकार ने ही बुलाया है, लिहाजा दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान भी नहीं खुले हैं।
कई जगहों पर बेस्ट की बसें भी तोड़ दी गई है। अभी तक कुल 8 बेस्ट बसों को तोड़े जाने की ख़बर है। कुछ ऑटों को भी तोड़ने की ख़बरें आ रही हैं। महा विकास अघाड़ी सरकार ने उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ एकजुटता और लखीमपुर खीरी के नाम पर ये बंद घोषित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और शहर प्रमुख भाई जगताप सहित कांग्रेस नेताओं के राजभवन जाकर धरना देने की संभावना है. पटोले ने कहा कि उत्तर प्रदेश के घटनाक्रम से लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।

पश्चिमी उपनगरों के एक शिवसेना शाखा प्रमुख ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि, “हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि दुकानें बंद रहें, लेकिन हमको सड़कों पर नहीं निकलनें के लिए कहा गया है, क्योंकि हम सत्ता में हैं “। वाशी एपीएमसी और दुकानों सहित अधिकांश कृषि बाजार उपज समितियों भी बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *