PM Narendra Modi: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली रैली करने जा रहे हैं। कोरोना के बीच चुनाव प्रचार में प्रतिबंधों की वजह से यह रैली वर्चुअल होगी। अभी तक चुनाव प्रचार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो नजर आ रहे थे, लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार में नहीं उतरे थे। अब 31 जनवरी को प्रधानमंत्री भी विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की यह रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और गौतम बुध नगर इलाके को कवर करेगी। इन जिलों में 21 विधानसभा सीटें हैं, पार्टी की ओर से इन जिलों में 100 स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर रैली स्थल तैयार किया किए गए हैं, जहां पर लोग प्रधानमंत्री को सुन सकेंगे, उम्मीद जताई जा रही है पार्टी वर्चुअल रैली के दौरान इन 100 स्थानों पर 300-500 तक की संख्या में जुटेंगे। इससे कोरोना प्रोटोकॉल के बीच प्रधानमंत्री लोगो तक अपनी बात पहुंचा पाएंगे।
कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। साथ ही बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने पर भी प्रतिबंध है। लिहाजा लोग छोटे-छोटे ग्रुप से बना कर डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। इन चुनावों में यह पहली बड़ी वर्चुअल रैली होने जा रही है। बीजेपी ने सभी जिलों और मंडलों को इस रैली को लेकर तैयारियों में जुटा दिया है। हर मंडल में एक एलईडी स्क्रीन लगाकर यह कार्यक्रम सुना जाएगा।