U-19 World Cup: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर दसवीं बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब 2 फरवरी को भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में खेलेगा। यह मैच एंटीगा के कुलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में हरा दिया था, उधर एक दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश की पूरी टीम मात्र 37.1 ओवर में ही 111 रन पर सिमट गई। रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 30. 5 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
कौशल तांबे ने एक जोरदार सिक्स लगाकर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। इस मैच में 3 विकेट लेने वाले रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम 2020 में वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से फाइनल मैच में हार गई थी। इस मैच में जहां ओपनर अंकित रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, वहीं शेख रशीद ने 26 और कप्तान यश ढुल ने 20 रन की नाबाद पारी खेली। एक समय भारतीय टीम एक विकेट पर 70 रन बनाकर काफी मजबूत दिख रही थी, फिर अचानक उसने 27 रन बनाने में 4 विकेट खो दिए। लेकिन इसके बाद कप्तान ढुल और कौशल तांबे ने समझदारी भरा खेल दिखाते हुए भारतीय टीम को विजय दिलाई।