UP Election2022: मुलायम सिंह यादव परिवार की लड़ाई शायद चुनावों में भी देखने को मिलेगी। बीजेपी हाल ही में शामिल हुई अपर्णा यादव को मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे सकती हैं। इसी सीट से अखिलेश यादव चुनाव में उतर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो मुलायम सिंह यादव परिवार के दो लोग एक ही सीट पर चुनाव लड़ते दिखेंगे।
अखिलेश की भाभी अपर्णा यादव हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी मैं मुलायम के करीबी भी कई लोग भी बीजेपी में आए हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है। हालांकि इस मामले पर अभी तक अपर्णा यादव ने कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन परिवार के एक सदस्य के मुताबिक ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि परिवार नहीं चाहता की आपस में इस तरह से आमना-सामना हो।