Punjab news: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और “पंजाब लोक दल” के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को को बेअक्ल बताया है ।एक अखबार के साथ इंटरव्यू में कैप्टन अरविंदर ने कहा कि चन्नी को कोई समझ नहीं है। कैप्टन अमरिंदर के मुताबिक चरणजीत सिंह चन्नी जब यह कहते हैं कि जो काम साढ़े 4 साल में नहीं हुआ, वह उन्होंने 100 दिन में कर दिखाया। इसका मतलब है कि उसे अकल ही नहीं है। कैप्टन ने कहा, 3 महीने में तो एक घर भी तैयार नहीं हो सकता। फिर काम कैसे होगा। हमने अपने मेनिफेस्टो को 92% तक अमल किया। इतिहास में इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ही अपने मेनिफेस्टो के 53% वादे पूरे कर पाए थे।
चरणजीत सिंह चन्नी के पास करोड़ों की दौलत है और वह खुद अपने को आम आदमी दिखाता है। चन्नी चंडीगढ़, चमकौर साहिब और मोहाली में प्रॉपर्टी का काम भी करता है। सिद्धू के मामले पर कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को मैंने कैबिनेट से निकाला था। इसीलिए वह मेरे खिलाफ हो गए। लेकिन सिद्धू महत्वपूर्ण नहीं है। सिद्धू जैसे बहुत सारे नेता कांग्रेस में आए और चले गए। लेकिन मेरा मुद्दा कांग्रेस लीडरशिप से है कि वह बताएं कि मुझे क्यों निकाला?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पर कैप्टन ने कहा कि पंजाब में केजरीवाल शोर मचाते हुए कह रहे हैं कि हर लड़की को हजार रुपए देंगे। क्या दिल्ली में किसी लड़की को उन्होंने हजार रुपए दिए हैं? जब वहां नहीं दे पाए तो यहां पंजाब में कैसे दोगे? केजरीवाल पंजाब में 3 चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी महिला को विधायक नहीं बनाया है। केजरीवाल पूरी तरीके से एक कंफ्यूज आदमी है। उनकी बातों पर यकीन ही नहीं करना चाहिए।