Corona in Indian team: शिखर धवन समेत 8 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना

Corona in Indian team: भारतीय क्रिकेट टीम मैं वेस्टइंडीज सीरीज के शुरू होने से पहले ही कोरोना का अटैक हो गया है। भारतीय टीम के आठ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें ओपनर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर नवदीप सैनी और ऋतुराज गायकवाड शामिल है।

6 फरवरी से वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। इसके लिए भारतीय टीम की पूर्ण जांच में आठ खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद पूरी टीम को आइसोलेट कर दिया गया है। खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है, जबकि दो और खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा गया है। इससे पहले भी इंग्लैंड दौरे पर कुछ भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ को कोरोना हुआ था। लेकिन बाद में सब ठीक हो गए थे ।

बीसीसीआई के ट्रेलर अरुण धूमल ने टीम के खिलाड़ियों मैं कोरोनावायरस होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा टीम के कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कोरोना हुआ हैआठ खिलाड़ियों को को हराने के बाद बीसीसीआई ने 2 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर भी रखा है। तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साईं किशोर को स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है। अगर खिलाड़ी कोरोना से नहीं ठीक होते तो इन खिलाड़ियों को भी खिलाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *