Mahua Moitra: टीएमसी की सांसद महुआ मित्रा जैन समाज पर अपनी टिप्पणी को लेकर घेरे में आ गए हैं। लोकसभा में उन्होंने मांस को लेकर जैन समाज पर एक भद्र टिप्पणी कर दी थी। इसकी वजह से देश के जैन समाज ने महुआ मित्रा और टीएमसी के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है। जैन समाज ने इस बात का काफी जोर-शोर से विरोध किया है कि महुआ मित्रा ने अपने भाषण में जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी क्यों की।
जैन समाज के प्रमुख धार्मिक नेता जैन आचार्य रत्नासुंदर सुरेश्वर महाराज ने कहा की महुआ मित्रा ने जिस तरह से जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, वह बहुत ही खराब उदाहरण है। लोकसभा इस तरह की टिप्पणियों के लिए नहीं है। जैन समाज अपनी अहिंसा को लेकर जाना जाता है और इस समाज में खाने पीने को लेकर बहुत ही सख्त आचरण सभी जैन परिवारों में अपनाया जाता है। ऐसे में टीएमसी सांसद का इस तरह से बिना जाने टिप्पणी कर देना बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के किसी आचरण के कारण पूरे समाज पर इस तरह की तोहमत लगा देना बर्दाश्त से बाहर है। हम सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं हैं, लेकिन महुआ मित्रों को अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने चाहिए।