Hijab controversy: कर्नाटक के एक जिले से शुरु हुआ विवाद धीरे धीरे पूरे देश में फैलने लगा है, हिजाब विवाद अब दिल्ली विश्वविद्घालय तक पहुंच गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़े छात्रों ने नॉर्थ कैंपस के बाहर हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में मुस्लिम छात्राएं भी हिजाब पहनकर शामिल हुई।
महिलाओं को बुर्के और हिजाब में रखने की वकालत करने वाले प्रदर्शनकारियों ने कहा, “हम, मुहम्मद के लोग, नफरत से लड़ेंगे” और “कर्नाटक के छात्रों के पक्ष में एकजुट हैं। प्रदर्शनकारियों ने बैनर-पोस्टर लेकर कर्नाटक सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि हिजाब पहनकर स्कूल-कालेजों में पढ़ाई करने की अनुमति होनी चाहिए।
दरअसल कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल-कालेजों में आने पर रोक लगा दी गई है। कर्नाटक में स्कूल यूनिफार्म के अलावा कुछ भी पहनकर पर रोक लगा दी है। इस फैसले का कुछ छात्र संगठनों ने भारी विरोध किया था। इसके बाद हिंदू संगठनों के छात्र भी इस फैसले के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला कोर्ट तक भी चला गया हैं।