Hizab row: कांग्रेस नेता प्रियंका वाडरा के बिकिनी पहनकर स्कूल जाने को लेकर दिए गए एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है। प्रियंका वाडरा ने अपने एक बयान में बिकिनी, घुंघट, जींस या फिर हिजाब में पहनने को अधिकार बताते हुए कहा है कि ये महिलाओं का अधिकार उन्हें संविधान ने दिया है। लेकिन प्रियंका वाडरा ने ये बयान स्कूलों में हिजाब और बुर्का पहनकर जाने के विवाद के बीच दिया है। इससे विवाद खड़ा हो गया है।
वरिष्ठ पत्रकार रिचा अनिरुध्द ने प्रियंका के एक सोशल मीडिया ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखा है कि आप मुझे दुनिया में एक भी लड़की बता दें, जोकि बिकिनी, घुंघट या जींस में स्कूल जाती हो। पीढियां गुज़र गई, घुंघट और पर्दे से आज़ादी पाने में आप फिर से उसी सिस्टम को वापस लाना चाहती है और भारत को ईरान बनाना चाहती हैं।
सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सदस्य रईस पठान ने भी लिखा है कि नहीं प्रियंका, आप किसी स्कूल में बिकिनी, घुंघट और जींस पहनकर नहीं जा सकते हैं। आपको स्कूल के ड्रेस कोड का पालन करना पड़ेगा। जोकि बच्चों में अनेकता में एकता का भाव जगाता है।