UP Election update: चुनावों से पहले बुर्का हिजाब विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मतदाताओं में पहले ही नाराजगी थी, साथ ही वोटिंग वाले दिन एक इंग्लिश अखबार के कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान प्रदर्शन कर रहे लड़कों को मर्यादा पुरुषोत्तम का तमगा देने से लोगों में गुस्सा भर गया है। इसी को देखते हुए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसी आधार पर वोटिंग तक की है।
मशीनों की खराबी की शिकायत
इस दौरान कई वोटिंग बूथ से शिकायतें भी आ रही है कि वहां पर वोटिंग मशीन या तो खराब है या फिर वोट डालने में परेशानी हो रही है। वहीं कुछ लोगों ने अपने वोटिंग करने के बाद की तस्वीरें भी शेयर की है। कई जगह से वोटिंग के दौरान लंबी-लंबी लाइनों की तस्वीरें भी सामने आ रही है।