Hijab controversy: NIA से हिजाब मामले की जांच की मांग, स्कूल कॉलेज अभी रहेंगे बंद

Hijab controversy: कर्नाटक सरकार ने हिजाब विवाद की वजह से राज्य में विश्वविद्यालयों और कालेजों की छुट्टियां बढ़ाकर 16 फरवरी तक कर दी है। कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने एक बयान जारी कर कहा कि फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। हालांकि परीक्षाएं अपने समय पर ही होंगी। इससे पहले सरकार ने कहा था कि 10वीं तक के स्‍कूल 14 फरवरी से शुरु होने थे। जबकि प्री-यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कालेज इसके बाद खोलने जाने थे। ये सभी हिजाब विवाद के कारण बंद हो किए गए हैं। उधर स्थानीय विधायक के रघुपति भट्ट ने इस पूरे विवाद की जांच NIA से कराने की मांग की है।

सरकार ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों को स्कूलों कॉलेजों में गश्त लगाने को कहा है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो पाए। पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए उडुपी में फ्लैग मार्च भी किया है।गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने स्थानीय प्रशासन को किसी अप्रि‍य घटना की वजह से कार्रवाई करने की छूट दे दी है।

NIA से जांच लाएगी सच सामने

उधर उडुपी से भाजपा विधायक के. रघुपति भट ने हिजाब मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से जांच करवाए जाने को कहा है। उडुपी के सरकारी पीयू कालेज से यह विवाद शुरु हुआ था। विधायक भट कालेज विकास समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनकर कालेज जाने वाली छह छात्राओं ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में ट्विटर अकाउंट शुरु किया था और वो कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (सीएफआइ) के साथ ही देश विरोधी बयानों को पोस्ट करती रही हैं। मासूम मुस्लिम छात्राओं का ब्रेनवाश हो रहा है और उन्हें धार्मिक कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *