UP election2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी हिजाब विवाद (Hijab row) को लेकर बयान दिया है, उन्होंने कहा की संस्थाएं संविधान से चलेंगे शरिया (Saria) से नहीं। ऐसे में जब कर्नाटक से हिजाब विवाद पूरे देश में फैल गया है ।उस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान राजनीतिक तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गर्मी शांत करने वाले एक बयान लेकर भी उत्तर प्रदेश में तहलका मच गया था।
सोमवार को दूसरे चरण की वोटिंग
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव सोमवार को होने जा रहा है। इस दिन रोहिलखंड की 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यह वह इलाका है, जहां मुस्लिम मतदाता काफी संख्या में है। हालांकि 2017 में बीजेपी को इस इलाके में भी काफी सफलता मिली थी, रोहिलखंड में सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर जैसे जिले आते हैं। लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन किया था।