Bangladesh Hindu killing: मंदिर बना रहे हिंदू परिवार पर चढ़ाई वैन, छह की मौत

Bangladesh Hindu killing: बांग्लादेश में एक परिवार के पांच सदस्यों को मंदिर (Tample) बनाने की कोशिश में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बांग्लादेश के चकारिया उपजिला (Chakaria upazil) इलाके में 8 फरवरी रात को सड़क के किनारे खड़े एक परिवार के 6 सदस्यों को रोड एक्सीडेंट के नाम पर मौत के घाट उतार दिया गया। एक पिकअप वैन ने इस परिवार के सदस्यों को ना सिर्फ पहले टक्कर मारी, बल्कि बाद में गाड़ी वापस लाकर बचे हुए सदस्यों के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, ताकि वो किसी भी तरह बच ना पाएं। इससे परिवार के 5 भाइयों और एक बहन की मौत हो गई, जबकि दो भाई और एक बहन हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ रहे हैं।

दरअसल यह परिवार इस इलाके में पिछले 10 सालों से दुर्गा पूजा करता रहा है। साथ ही अब यह हसीनापारा इलाके में दुर्गा माता का एक छोटा सा मंदिर बनाना चाह रहा था। इसी वजह से इस परिवार को मुस्लिम धमकियां देने लगे थे। बल्कि 29 जनवरी को तो 40-50 लोगों की भीड़ ने इस परिवार पर हमला किया था और धमकी दी थी कि अगर मंदिर बनाने की कोशिश की तो उनके परिवार को मार देंगे। उससे अगले ही दिन इस परिवार के मुखिया मृत्यु हो गई। इस हमले में बची मुन्नी सुशील ने कहा कि, मेरे पांच भाइयों और बहन को उस पिकअप वैन ने जानबूझकर मारा। जबकि मेरे दो भाई और एक बहन घायल अवस्था में हॉस्पिटल में है। यह एक प्री प्लान मर्डर है, क्योंकि मेरा एक भाई सड़क की दूसरी और खड़ा था, उसको भी मैंने टक्कर मारी और बाद में वापस आकर उस वैन ने घायल भाई को कुचला। इस इलाके में करीब 30-35 हिंदू परिवार रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *