Hemanta Biswa Sharma: “सेना से सबूत मांगने वाले राहुल पर बयान से इतने परेशान क्यों हैं”?

Hemanta Biswa Sharma: कभी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे और अब आसाम (Assam) के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा के बयान से पूरे विपक्ष चुप गया है। हेमंत बिस्व सरमा ने सेना से सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical strike) का सबूत मांगने पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी।

https://twitter.com/ShyamMeeraSingh/status/1492127701892620289?s=20&t=oIR4jzARGkNkzPbK5Tw8cA

सरमा की इस टिप्पणी से पूरे विपक्ष में तहलका मच गया है, इसको लेकर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी पर असम के मुख्यमंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई थी। हालांकि इसके जवाब में हेमंता ने कहा कि जो लोग उनके राहुल गांधी पर बयान से परेशान हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं जब राहुल गांधी ने सेना से सबूत मांगे थे, तब इन लोगों ने कभी भी राहुल गांधी से यह सवाल नहीं किया, ना ही इसके विरोध में ट्वीट किया।

हेमंता बिस्व सरमा ने कहा कि लोगों के मन में यह जो मानसिकता है कि आप गांधी को कुछ नहीं कह सकते। यह लोगों के मन से हटना बहुत जरूरी है। देश को लोकतंत्र बनना पड़ेगा, यह भी मानना पड़ेगा कि गांधी को भी आलोचना झेलनी पड़ेगी। राहुल गांधी ने जनरल बिपिन रावत पर भी काफी अपमानजनक टिप्पणी की थी, इससे पहले गांधी परिवार ने जनरल करिअप्पा पर भी ऐसा ही किया था। ऐसा गांधी फैमिली लगातार करती रही, लेकिन किसी व्यक्ति ने उनको जवाब नहीं दिया, लेकिन भारत अब बदल गया है और गांधी गांधी परिवार भी जवाबदेही के दायरे में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *