Common civil code: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां है कि उनकी सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने जा रही है और सरकार के वापस आते ही वह सबसे पहले कॉमन सिविल कोड को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में वापस लौटते ही इसपर एक कमेटी का गठन करेंगे, जोकि विधि विशेषज्ञों से राय लेकर एक कानून का ड्राफ्ट तैयार करेगी और हम उस कानून को लागू करेंगे।
पिछले कुछ समय से पूरे देश में कॉमन सिविल कोड के पर चर्चा चल रही है, कर्नाटक में हिजाब मामले के बाद तो इस पर बढ़ा डिस्कशन शुरू हो गया है। उत्तराखंड में बीजेपी कॉमन सिविल कोड को लागू करने की तैयारियों को लागू करने की बात कह रही है।
कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर धामी ने वोटिंग वाले दिन कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और उनकी सीमाएं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ मिलती है ,यह एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र के साथ-साथ यह पूरी दुनिया में देव भूमि के नाम से जानी जाती है लिहाजा यहां सभी के लिए एक जैसे कानून होने चाहिए। इसीलिए यह हमारा संकल्प है कि हमारी सरकार वापस आते ही हम कॉमन सिविल कोड लागू करेंगे।