Hijab row update: हिजाब को लेकर कई मुस्लिम बहुल इलाकों में स्कूल के टीचर्स को बंधक बनाने तक की खबरें आने लगी है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सूती इलाके में शनिवार को एक स्कूल प्रिंसिपल के स्कूल की छात्राओं को बुर्के की बजाए स्कूल यूनिफार्म में आना के लिए कहना भारी पड़ गया। इसके बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ ने स्कूल को घेर लिया। स्कूल में टीचर्स को बंधक बना लिया गया और स्कूल पर बमों से हमला कर दिया। बड़ी बात ये है कि बच्चों को अनुशासन का पालन कराने के लिए ममता बनर्जी सरकार ने प्रिंसिपल को ही सस्पेंड कर दिया।
दरअसल मुर्शिदाबाद के इस मुस्लिम बहुल इलाके में स्कूल में छात्राएं बुर्का पहनकर स्कूल आ रही थी। इसको रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन लगातार कोशिश कर रहा था। लेकिन हिजाब को लेकर हो रहे विवाद के बीच स्कूल प्रिंसिपल ने जब छात्राओं को बुर्के की बजाए स्कूल यूनिफार्म में आने को कहा तो भीड़ ने स्कूल को घेर लिया। बाद में पुलिस ने स्कूल के टीचर्स को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़कर स्कूल टीचर्स को वहां से बाहर निकाला। बड़ी बात ये है कि बाद में ममता सरकार ने स्कूल में अनुशासन का पालन कराने वाले स्कूल प्रिंसिपल को ही सस्पेंड कर दिया।
मुस्लिम बहुत है क्षेत्र
पश्चिम बंगाल का ये पूरा इलाका मुस्लिम बहुल है। मुर्शिदाबाद इलाके में 2011 के सेंसेस के मुताबिक 66 परसेंट मुस्लिम आबादी है। जोकि पूरे पश्चिम बंगाल में सबसे ज्य़ादा मुस्लिम आबादी है। इसके बाद मालदा का नंबर आता है। जहां हिंदू आबादी अब अल्पसंख्यक हो गई है।