Panipat unit in Afghanistan: तालिबानियों ने बनाई अफगानिस्तान में पानीपत सैनिक यूनिट

Panipat unit in Afghanistan: भारत में तालिबान ने अपनी प्रजेंट बढ़ाने के लिए ना सिर्फ सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट खुल दिया है, बल्कि उधर अफगानिस्तान में तालिबान आतंकी शासकों ने एक नई स्पेशल मिलिट्री यूनिट शुरू की है, जिसका नाम पानीपत रखा है।

पानीपत की तीसरी लड़ाई में जिसमें अहमद शाह दुर्रानी ने मराठा आर्मी को हराया था। उसी को देखते हुए इस यूनिट को बनाया गया है। इससे भारत के प्रति तालिबान आतंकियों के इरादों का साफ पता चलता है। अमेरिका से अफगानिस्तान से अपनी सेना हटाने के साथ साथ ही वहां पर तालिबान का कब्जा हो गया था।

पाकिस्तान से लगती हुई सीमा नंगरहार इलाके में पानीपत ऑपरेशनल यूनिट पोस्ट की गई है। अजमल न्यूज के मुताबिक तालिबान में आतंकियों की सरकार ने इस यूनिट के सैनिकों को उनके हथियारों के साथ वाले फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *