Hazaribagh Rupesh linching: रांची में मुस्लिम मॉब लिंचिंग में मारे गए रुपेश मामले की तहकीकात करने के लिए अब एनसीपीसीआर चेयरमैन प्रियंक कानूनगो हजारीबाग जाएंगे। रूपेश अभी नाबालिग था, लिहाजा मामले की काफी शिकायतें एनसीपीसीआर को आ रही थी। इसलिए मामले की जांच के लिए खुद प्रियंक कानूनगो 20 फरवरी को वहां एनसीपीसीआर टीम के साथ जा रहे हैं।
इस मामले में कल ही हेमंत सोरेन सरकार ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया था और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं दिया। कपिल मिश्रा रुपेश पांडे की मां से मिलने के लिए उनके घर हजारीबाग जा रहे थे> लेकिन राज्य सरकार इस मामले को लेकर इतनी डरी हुई है कि उन्होंने कपिल मिश्रा और उनके साथी राजेश गोयल को एयरपोर्ट पर ही बिठाए रखा। मामले की गंभीरता और लगातार शिकायतों के बाद अब एनसीपीसीआर इस मामले में हरकत में आ गया है। इससे पहले भी प्रियंक कानूनगो लावण्या मामले में जांच भी कर चुके हैं साथी उन्होंने कोरोना के समय जिन बच्चों के माता पिता नहीं रहे थे, उन लोगों को सरकारी मदद की बड़ी मुहिम चलाई हुई है।
17 साल के रुपेश पांडे को सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन पीट-पीटकर मार डाला गया था। इसके बाद राज्य में काफी धरने प्रदर्शन हुए थे। बड़ी बात ये है कि जिन लोगों ने रूपेश की पीटपीटकर हत्या की थी, उन लोगों को गिरफ्तार करने की बजाए रूपेश के लिए इंसाफ मांगने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।