Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के बयान को दबाने में जुटे केजरीवाल?

Kumar Vishwas: पंजाब चुनावों में वोटिंग से ठीक पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं, पहले आरोप में तो उन्होंने अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी समर्थक और पंजाब का पहला प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाला बताया था।

https://twitter.com/MeghBulletin/status/1494309533770223617?s=20&t=4Sq3sXZaKQ4i76_LJOLyNA

इस पर जब राघव चड्ढा ने लिखा कि जो कुमार विश्वास के बयान को दिखाएगा, उस पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस पर कुमार विश्वास ने कहा है की अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार मीडिया को खरीदने के काम में लगी हुई है। यह लोग बड़े-बड़े पैकेज मीडिया चैनल को देते हैं और इस बात का मैं खुद गवाह हूं। उन्होंने कहा कि देश के दो बड़े पत्रकारों ने केजरीवाल का इंटरव्यू लिया था, लेकिन राज्यसभा टिकट बेचने के बारे में उन्होंने केजरीवाल से कोई सवाल नहीं पूछा। इस पर जब मैंने उन पत्रकारों से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से यह सवाल पूछने से मना किया गया था।

दरअसल पंजाब में वोटिंग से ठीक पहले कुमार विश्वास के बयान अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को पंजाब में काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। लिहाजा इन बयानों को फैलने से रोकने के लिए खुद केजरीवाल अलग-अलग चैनलों पर जाकर इंटरव्यू दे रहे हैं। साथी चैनल इस खबर को ना दिखाएं इसके लिए भी आम आदमी पार्टी काम कर रही हैइसपर कुमार विश्वास ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने तो केजरीवाल को किसी भी जगह पर खड़े होकर बहस करने तक के लिए ललकारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *