Arvind Kejriwal: गृह मंत्रालय आप और खालिस्तानियों के संबंधों की करेगा जांच

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी कनेक्शन (Khalistani connection) की जांच अब गृह मंत्रालय (Home ministry) करेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केजरीवाल के खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंधों की जांच के लिए एक चिट्ठी लिखी थी, इसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री चन्नी को लिखा है कि वह इस मामले की पूरी तरीके से जांच कराएंगे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री की चिट्ठी का जिक्र करते हुए लिखा की जिस तरह से कुछ राजनीतिक दल अलगाववादी तत्वों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, वह भारत के लिए काफी खतरनाक है।

आपके पत्र के अनुसार एक राजनैतिक पार्टी देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्थाओं के साथ संपर्क रखे हुई है और उनसे राजनैतिक सहयोग प्राप्त कर रही है। जोकि देश की अखंडता के लिए काफी गंभीर है। इस तरह के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है। ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर देश तोड़ने तक की हद तक जा सकते हैं। इस बारे में अमित शाह ने चन्नी को लिखा कि वो इस मामले में किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और वो इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी पूरी गहराई से जांच कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *