FIR on Rana Ayyub: हिंदू स्टूडेंट्स को टेररिस्ट कहने वाली विवादास्पद राणा अयूब के खिलाफ पूरे देश भर में कई एफ आई आर हो रही हैं। जहां लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी ने राणा युग के खिलाफ f.i.r. करा दी है, वहीं गुजरात में भी राणा के खिलाफ एक एफ आई आर हो गई है।
अयूब ने एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कर्नाटक में हिंदू स्टूडेंट्स को आतंकवादी कहा था, साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में मुसलमानों को भड़काने की कोशिश भी की थी। इसको लेकर लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी ने दापोली पुलिस स्टेशन में राणा के खिलाफ f.i.r. करा दी थी। इससे पहले इसी पुलिस स्टेशन में अजीज बर्नी और कुमार केतकर के खिलाफ भी एलआरओ ने केस किया था।
राणा अय्यूब वही लेखिका है, जिन्होंने कोरोना के नाम पर काफी बड़ा फ्रॉड किया है। उन्होंने कोरोना में लोगों की मदद के नाम पर विदेशों से फंडिंग उठाई और बाद में इस फंडिंग को अपने परिवार वालों के खातों में ट्रांसफर कर दिया था। इस मामले को लेकर भी उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है, साथ ही ईडी ने इस मामले पर हाल ही में छापे भी मारे थे।