Kumar Vishwas: कुमार विश्वास ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है, विश्वास ने कहा कि इतनी सारी बातों के बावजूद भी अरविंद केजरीवाल ने एक बार भी यह नहीं कहा कि वह खालिस्तानी शक्तियों से लड़ेंगे, वो आतंकवाद के विरोधी हैं, लेकिन वह ऐसा बोलेगा नहीं, अगर वह ऐसा कहते हैं तो वो शक्तियां नाराज हो जाएगी, जिन्होंने केजरीवाल इवेस्ट किया है।
विश्वास ने कहा कि केजरीवाल के खालिस्तान कनेक्शन पर उन्होंने जो कहा, वो उन्होंने तो एक हिंदू सिख विवाद पर किसी के सवाल के जवाब में बताया था। केजरीवाल ने पंजाब में हिंदू सिखों को लड़ाने की कोशिश भी की है, जिस तरह से उन्होंने कहा था कि वह बनिया है, इसके जवाब में मैंने एक बयान दिया था, लेकिन जिस तरह से मेरे बयान पर केजरीवाल के आदमियों ने रिएक्शन दिया है, उससे यह साफ है जो मैंने कहा वह सच था। इसलिए अब यह जनता को तय करना है कि कि एक आदमी के झांसे में आकर वो पंजाब को 84 से पहले वाली स्थिति में ले जाना चाहता है या वहां पर एक संवैधानिक सरकार लाना चाहता है।
विश्वास को मिली वाई कटैगरी की सुरक्षा
कुमार विश्वास के अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान के साथ संबंधों को लेकर जो बयान दिया है, उसके बाद कुमार विश्वास पर आतंकी हमले का ख़तरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को वाई कटैगरी की सुरक्षा दी है।