Weather update: भारी बर्फबारी से कश्मीर का संपर्क कटा

Weather update: मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और पहाड़ी राज्यों में जोरदार बर्फबारी से मैदानों तक मौसम ठंडा हो गया है। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में बुधवार को जोरदार बर्फबारी हुई। इससे कई जिलों का संपर्क तक अन्य इलाकों से टूट गया है। साथ ही जनजीवन बुरी तरफ प्रभावित हुआ।

श्रीनगर से संपर्क कटा

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर रामबन में भूस्खलन से सड़क बंद होने और श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी 41 उड़ानें रद्द होने से कश्मीर का सड़क व हवाई संपर्क फिलहाल कट गया है। हाइवे बंद होने की वजह से जगह-जगह सैकड़ों वाहनों को रोका गया है।

श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक से डेढ़ फीट बर्फ जमने की वजह से उड़ाने रद्द कर दी गई। यहां दिन में दृश्यता मात्र 400 मीटर ही रह गई थी। भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल से काजीकुंड के बीच रेल सेवा रूकी रही। बर्फबारी से कश्मीर में 65 प्रतिशत इलाकों में बिजली कट गई। देर शाम तक बिजली सप्लाई बहाल हुई।

माता वैष्णो देवी यात्रा पर असर

कटड़ा में बारिश से माता वैष्णो देवी में हेलीकाप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा और पैसेंजर केबल कार सेवा पर असर पड़ा है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर मंगलवार रात से बारिश व बर्फबारी से कई जगह सड़क धंस गई या फिर मलबा सड़क पर आ गया। रामबन जिले के कैफेटेरिया मोड़, मरोग और पंतिहाल में चट्टानें खिसकर कर सड़क पर गिर गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *