Russia Ukraine conflict: कीव में घुसी रूसी सेना, यूक्रेन ने नागरिकों को दिए हथियार

Russia Ukraine conflict: यूक्रेन पर रूस के हमले के दूसरे दिन ही रूस की सेना (Russian Army) यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में घुस गई है। सुबह से ही कीव पर हमले बढ़ गए हैं। राजधानी कीव में 7 बड़े धमाके अभी तक सुने गए हैं। यूक्रेन के कई प्रमुख शहरों पर में एक के बाद मिसाइलों से हमले (Missile attack) हो रहे हैं। यूक्रेन के नागरिक घरों या बेसमेंट में दुबके हुए हैं, बड़ी संख्या में लोग मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों पर जम गए हैं। खाने-पीने से लेकर अन्य जरूरत की वस्तुओं की भारी कमी हो गई है, लेकिन हमलों के डर से लोग घरों या सुरक्षित स्थानों पर छुपे हैं

दूसरी ओर, कीव शहर में हवाई हमले का सायरन लगातार बज रहे हैं। इसके बाद यहां की मेयर ने लोगों को घरों में ही रहने को कहा है। उधर, नॉटो, अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों से मदद नहीं मिलने से नाराज़ यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बयान जारी कर कहा कि दुनिया ने उन्हें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि वे कीव में हैं और वहां रूसी सेना घुस गई है। उन्होंने यह भी कहा कि रूसी सेना का पहला टारगेट वही हैं और दूसरा टारगेट उनका परिवार है

यूक्रेन ने लगाई पूरी ताकत
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पूरी ताकत युद्ध में झोंक दी है। साथ ही यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के यूक्रेनी पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। साथ ही यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को मुकाबले के लिए हथियार भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *