Russia Ukraine update: अब रूस-यूक्रेन में छिड़ी साइबर वॉर

Russia Ukraine update: रूस के यूक्रेन पर हमला करने के साथ ही पारंपरिक युद्ध के साथ साथ दोनों देशों के बीच साइबर युद्ध भी शुरू हो गया है। जहां रूस के साइबर एक्सपर्ट लगातार यूक्रेन की प्रमुख वेबसाइट पर हमला कर रहे हैं, इससे यूक्रेन की कैबिनेट मिनिस्टर और पार्लियामेंट तक की वेबसाइट बंद हो गई है। ज्यादातर वेबसाइट को साइबर हमले के बाद हैक कर लिया गया है।

इसके बाद यूक्रेन के साइबर हैकर्स ने रूस के प्रमुख वेबसाइट पर हमला करना शुरू किया है। इसके बाद रूस ने कहा है कि उसकी रशियन टेलीविजन की वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है और लगातार उस पर हमला किया जा रहा है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच अब लड़ाई साइबर वार फेयर पर पहुंच गई है। जहां रूस, यूक्रेन के किसी भी कम्युनिकेशन को दबाए रखना चाहता है ताकि यूक्रेन की अंदर की बातें बाहर ना आ पाए और यूक्रेन के लोगों को सरकार की तरफ से या अन्य किसी माध्यम से कोई कम्युनिकेशन ना मिल पाए।

उधर दोनों देशों की सेनाएं भी आमने सामने लड़ रही हैं। रूस की पैदल सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में पहुंच चुकी हैं। वहां तक उनका कब्ज़ा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *