Indian student rescued: रूस यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच वहां फंसे 250 भारतीयों के साथ एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंच चुकी है। यह फ्लाइट सुबह करीब 3 बजे दिल्ली पहुंची है। इससे पहले 219 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया (Air India) का पहला विमान शनिवार शाम मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर लैंड हुआ था। वह फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय छात्रों को लेकर आया था। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एक और उड़ान आज भारतीयों को लेकर आने वाली है।
सुबह तीन बजे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद एयरपोर्ट पर यूक्रेन से रेस्क्यू किए गए भारतीय छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधे संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर भारतीय को सुरक्षित भारत लाया जा सके। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एयर इंडिया की तीसरी फ्लाइट भी दिल्ली के लिए उड़ चुकी है। इस फ्लाइट में 240 भारतीय छात्र और नागरिक हैं, जिन्हें बुडापेस्ट के रास्ते यूक्रेन से निकालकर भारत लाया जा रहा है।
उधर अमेरिका ने अपने नागरिकों को वॉर जोन से निकालने में असमर्थता जता दी है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को लिखा है कि वो फिलहाल नहीं निकाल पा रहा है।