Russia Ukraine conflict: शांतिवार्ता को राज़ी हुआ यूक्रेन, क्या थमेगा युद्ध?

Russia Ukraine conflict: रूस की सेना (Russian Army) के यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukrain capitol Kiyv) कब्जाने से रोकने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelenskyy) ने बेलारूस बार्डर (Belarus border) पर रूस के साथ शांतिवार्ता के लिए सहमति जता दी है। हालांकि इससे पहले वो शांतिवार्ता के लिए हामी भरकर उससे पीछे हट गए थे। रूस ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने रूसी सैन्य अभियान को खत्म करने के लिए शांति वार्ता के लिए बेलारूस में एक टीम भेजने पर सहमति जताई है।

रूसी मुख्य शांतिवार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने संवाददाताओं को बताया कि कीव ने गोमेल क्षेत्र (Gomel Region) में शांति वार्ता के लिए हामी भरी है, यह क्षेत्र रूस और यूक्रेन दोनों की सीमाओं के पास बेलारूस में है। दरअसल रविवार को बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकासहेंको ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वालादिमिर जेलेंस्की को फोन किया था। जिसमें दोनों नेताओं ने बेलारूस के बॉर्डर पर बातचीत के लिए सहमति जताई थीइसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच युद्ध थम जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *