Indian student: भारतीयों पर रूसी सेना हमला नहीं कर रही यह बात जानकर अब यूक्रेन के सैनिकों ने अपनी जान बचाने के लिए भारतीयों छात्रों को बंधक बनाने की ख़बरें आ रही हैं। हिंदी अखबार भास्कर के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने करीब 900 भारतीय छात्रों को खर्कीव के पसोचिन में एक सैनिक कैंप के पास में रखा है। जब भी इस कैंप के आसपास रूस भारी बमबारी कर रहा है। हालांकि भारतीय एंबेसी ने कहा है कि आज ही वो बस भेजकर इन छात्रों को वहां से निकालेगा।
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने भारतीयों को बंधक बनाकर सेना के कैंप के पास रखा है। इनमें से बड़ी संख्या में छात्र राजस्थान के हैं, बताया जा रहा है कि 900 में से 350 छात्र राजस्थान से संबंधित है। इन छात्रों को यूक्रेनी सेना यह कहकर साथ लाई थी कि उन्हें यूक्रेन से बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन बाद में सुने यहां सेना के एक कैंप के पास पिसोचिन गांव में स्कूल की बिल्डिंग में रखा बना लिया गया। इस बिल्डिंग के आसपास काफी बमबारी हो रही है और इन छात्रों को खाने पीने की भी काफी दिक्कत है। सेना उन्हें खाना और पानी नहीं दे रही है, ना ही उन्हें फोन पर ज्यादा बात करने की इजाजत दे रही है। फोटो खींचने की तो सख्त मना है। ऐसे में छात्रों को भारी दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है और उनकी जान खतरे में है इस स्कूल के बाहर और अंदर यूक्रेन सैनिक पहरा दे रहे हैं। हालांकि इस बारे में यूक्रेन ने कहा है कि ऐसे में जब भारी बमबारी हो रही है तो वो स्टूडेंट्स को कैसे बाहर निकलने दे। लिहाजा उन्हें सुरक्षित रखा गया है।
इसको देखते हुए भारत सरकार आज वहां बस भेजकर इन छात्रों को निकालने जा रही है। इंडियन एंबेसी आज इस कैंप में बसों को भेजकर इन छात्रों को वहां से निकालने जा रही है।