Delhi MCD Election: दिल्ली में गलियों गलियों में शराब की दुकानें (Liquor shops) खोलने को लेकर आम लोगों के निशाने पर आई आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) अब मुद्दा भटकाने के लिए नई नई कोशिशें कर रही है। इसी के तहत सतेंद्र जैन (Satendra Jain) की गाड़ी के बोनट पर हुए प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी बड़ा मुद्दा बना रही है, ताकि इसमें शराब की दुकानों का मुद्दा दब जाए।
दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के प्रवक्ता आदित्य झा ने theekhabar को बताया कि दिल्ली में केजरीवाल ने गलियों गलियों में शराब की दुकानें खोलने को लेकर बीजेपी ने जनमत संग्रह कराया है। जिसमें 10 लाख से ज्य़ादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसलिए केजरीवाल को अपनी सियासी ज़मीन खिसकती नज़र आ रही है। इसलिए वो अपने ड्राम करेक्टर में घुसने लगे हैं। ये तो अभी शुरुआत है, ऐसे ना जाने कितने हमले और नई नई योजनाएं एमसीडी चुनाव (MCD Election) तक केजरीवाल और उनकी पार्टी लेकर आएगी। हर बार की तरह ही केजरीवाल की सरकार ने इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की है। ताकि पुलिस तक मामला ना पहुंचे, सिर्फ मीडिया तक ही बना रहे।
पहले भी थप्पड़ से मिली थी हमदर्दी
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल को चुनावों के दौरान भरी पब्लिक के बीच किसी ने आकर थप्पड़ लगाया था। इसके बाद उस व्यक्ति के बारे में किसी को कुछ नहीं पता चला। लेकिन इस थप्पड़ के जरिए दिल्ली चुनावों में केजरीवाल की पार्टी को बंपर वोट मिले थे।
शराब पर घिरी है केजरीवाल सरकार
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने पांच राज्यों के चुनावों से ठीक पहले एक्साइज़ पॉलिसी में बदलाव कर सरकारी दुकानें बंद कर दी थी और शराब व्यापारियों को दिल्ली में दुकानें खोलने की इज़ाजत दे दी थी। इससे दिल्ली की गलियों गलियों में शराब की दुकानें खुलने लगी हैं। इसका भारी विरोध महिलाएं कर रही हैं। ये मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है। लिहाजा इस मुद्दे से दिल्ली की जनता का ध्यान हटाना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है। इस पूरे मुद्दे को बीजेपी और कांग्रेस दोनों की प्रमुखता से उठा रही हैं।