Ricky Pointing: जब वार्न को याद कर फूटफूटकर रोने लगे पंटर

Ricky Pointing: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जिगरी दोस्त शेन वार्न के निधन से इन दिनों बहुत परेशान हैं। वो इतना ज्य़ादा दुखी हैं कि वो महान गेंदबाज शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए एक इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोने लगे। शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से थाइलैंड के सामुई में मृत्यु हो गई थी। पोंटिंग और वॉर्न के बहुत ही जिगरी दोस्त थे।

पोंटिंग ने वॉर्न के जाने पर कहा, ‘दुनिया के अन्य लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनकर चौंक गया था। मैं यह सोचकर सोने गया था कि मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल प्रेक्टिस के लिए लेकर जाना है, लेकिन जब मैं जागा तो सब कुछ चेंज हो चुका था। वॉर्न मेरे जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा थे। मैंने कभी भी उनसे बेहतर गेंदबाज नहीं देखा। वह खेल के सबसे महान खिलाड़ियों के तौर पर गिने जाएंगे। वॉर्न ने स्पिन गेंदबाजी का स्वरूप ही बदल दिया और नई क्रांति लेकर आए।’

इससे पहले शनिवार को पोंटिंग ने लिखा था, ‘इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। जब में 15 साल का था, मैं उनसे पहली बार मिला था। वो मुझे पंटर नाम से पुकारते थे। हम एक दशक से ज्यादा समय तक टीम में साथ रहे। सभी उतार-चढ़ाव हमने एक साथ देखें। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं अब तक के सबसे महान गेंदबाज के साथ खेला हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *