Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है। नौ जिलों के 54 विधान सभा सीटों के लिए मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं, इससे पहले पोलिंग पार्टियों ने मॉक ड्रिल से ईवीएम को जांचा और उसके बाद मतदान शुरु कराया।
नौ में सात जिलों की सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा, लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मीर्जापुर मंडलों के नौ जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीर्जापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर वोटिंग चल रही है।